राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर फ़ैसला आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है I
पीएम ने कहा है कि इस मामले में जो भी फ़ैसला आएगा, वो किसी की हार या जीत नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में शनिवार को फ़ैसला सुनाने जा रहा है I
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही राज्य में 11 नवंबर तक सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है I
इसके अलावा मध्य प्रदेश में सभी निजी और सरकारी स्कूलों को भी शनिवार को बंद किया गया है. जम्मू में भी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे और आधी रात से धारा 144 लागू कर दी गई है I