भारत का संविधान लिखने वाले करोड़ो देश और विदेशो के मानने वाले महानता में श्रेष्ठ देश हित सर्वोपरी सभी वर्गो के उत्थान की महान सोच वाले परिवार में चार बच्चो का बलिदान देने वाले गरीबी में रहकर पत्नी के त्याग तपस्या की मूर्ति का स्मरण नही कर देश वासियो के हित देश हित में जीवन बिताने वाले महान देश भक्त को सर्वोच स्थान ५र ही रखना होगा । दुर्भाग्य है इनकी मूर्ति को खंडित किया जाता है तब अनेको राजानिक दल मौन रहते है। सिर्फ जिनके दिलो में बसे है वे ही ऐसे लोगे। का स्वमं आगे आकर किरोध करते है।डा भीमराव आंवेडर सभी के है। हमे भविष्य में ऐसी मूर्ती खड़ित करने की घटनाओ की कड़ी जिंदा करना चाहिये ।
महापुरूषों के सम्मान में भेदभाव बंद हो |