जासि। राजधानी भोपाल में लाॅकडाउन के चलत समाज के गरीब दिहाडी मजदूर एवं दैनिक व्यवसाय से जीविका चलोन वालेें के समक्ष लाॅक डाउन के तीसरे सप्ताह बाद दो वक्त के भोजन का संकट मंडराने लगा था। उनकी तकलीफ देखकर मेहर गढवाल समाज कल्याण परिषद भोपाल के सचिव सीताराम मेहरा ने उन्हें आर्थिक सहायता और राषन सामग्री उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया। उनकी इस सराहनीय पहल को देखकर समाज के वरिष्ठजन आरके मेहरा एवं सीएस शंकुले जी अपनी स्वेच्छा से गरीबों को राषन देने में आर्थिक मदद उपलब्ध करा दी। इनके अतिरिक्त जगदीष गढवाल ने भी दिल्ली से आर्थिक मदद भेजकर पीडितों को हर संभव सहायता देने के लिये आगे आए। इस प्रकार इस मुहिम में अध्यक्ष षेरंिसंह गढवाल के मार्गदर्षन में सोषल डिस्टेंसिग व अन्य सावधानी का पालन करते हुए प्रमुख कार्यकर्ता रामकिषोर बीलिया, मदनलाल मेहरा, महेष परेवा, छगनलाल जी, कैलाष मेहरा, प्रदीप मेहरा, अनिल मेहरा एवं राजकुमार रमहारिया ने समाज के पीडितों को चिन्हित कर 15 से 20 दिन के राषन के पैकेट उपलब्ध कराने में सहयोग दिया जा रहा है।