पिछड़ा शोषित समाज स्वयं सेवक संघ ps5 ने आज दिनांक ९ अक्टूबर को माननीय काशीराम जी की महापरिनिर्वाण दिवस  पर कोटि-कोटि नमन

पिछड़ा शोषित समाज स्वयं सेवक संघ ps5 ने आज दिनांक ९ अक्टूबर को माननीय काशीराम जी की महापरिनिर्वाण दिवस  पर कोटि-कोटि नमनऔर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए होशंगाबाद में मनाया  बीबीएम स्टेशनरी कार्यालय में होशंगाबाद  जिसमें ps5 के जिलाध्यक्ष श्री बीवी मेहरा  वी डी बड़ोदिया राजेंद्र मेहरा गणेश उपरारिया  देवी प्रसाद मेहर  खुमानसिंह सुनील अन्य लोग सम्मिलित होकर माननीय काशीराम जी को श्रद्धांजलि अर्पित की सभी ने अपने विचार रखे जिसमें माननीय काशीराम तेरी नेक कमाई तू ने  सोती कोम जागाई  इस तरह के सभी ने अपने  उदाहरण देकर उन्हें याद किया