भोपाल:- *दिनांक 22 नवंबर 2019* को म•प्र• सर्व कोरी कोली कल्याण महासभा ( रजि) एवं समाज के सभी संगठनों के तत्वावधान मे *सुबह 11:00 बजे जीटीवी काप्लेक्स टी टी नगर भोपाल* में स्थित वीरांगना झलकारी की प्रतिमा पर एंव दोपहर 12:30 पर कबीर मंदिर चांदबड भोपाल मे आयोजित की गई । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि *माननीय नारायण प्रसाद पंधी* एवं विशेष अतिथि सुरेश पंथी (पूर्व डीएसपी) *महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नबलकिशोर कबीर पंथी* भोपाल जिला अध्यक्ष सुरेश पंथी (कल्लूभैया), दिनेश कोरी, प्रदेश महामंत्री दीपक कोरी सागर, संभाग अध्यक्ष गणेश चिलोरिया, सागर जिला अध्यक्ष मन्नूलाल कबीरपंथी भागचंद खैरोनिया , हरिओमशाक्य, इमारतलाल शाक्य, राम किशोर शाक्य, गगन नायक, द्वारा मालार्पण कर जंयती मनाई गई और समाज बंदुओं द्वारा उनके संघर्षशील जीवन पर प्रकाश डाला गया ।
सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारी एवं समाजबंधुओं उपस्थित हुए ।
भवदीय
(नबलकिशोरकबीरपंथी)
प्रदेशअध्यक्ष
म•प्र• सर्व कोरी कोली कल्याण महासभा (रजि.)
(सुरेशपंथी (कल्लूभैया)
जिला अध्यक्ष भोपाल
म•प्र• सर्व कोरी कोली कल्याण महासभा (रजि.)