कांग्रेस नेता राहुल गांधी अाैर माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के खिलाफ महाराष्ट्र की काेर्ट में मानहानि का मुकदमा चलेगा। कोर्ट ने शनिवार काे राहुल गांधी अाैर येचुरी के उस अावेदन काे खारिज कर दिया, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता अाैर वकील धृतिमान जाेशी द्वारा दर्ज मानहानि के मुकदमे काे खारिज करने का अनुराेध किया गया था।
जाेशी ने पत्रकार गाैरी लंकेश की हत्या के पीछे संघ का हाथ हाेने संबंधी बयान काे लेकर राहुल गांधी अाैर सीताराम येचुरी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है। लंकेश की हत्या 2017 में बेंगलुरू में गोली मारकर कर दी गई थी।