देश में परिवारवाद की राजनीति का दुखद पहलू महाराष्ट्र में देखने को मिला । जब तक देश में परिवारवाद की राजनीति होगी देश का हित नही होगा क्योकि देश केउदयीमान राननीति में निपुण ,शिक्षित ईमानदार गरीव को नेतृत्व का मौका नही मिलेगा देश का और गरीव आम नागरिक का विकास की वाते बेमानी है ।परिवार बाद की राजनोति का दवाव कानून पर हावी सरकारी कार्य में दखल अधिकारी पर राजनैतिक दवाव वनाना । वाहुवली ,होना बेहिसाब सम्पत्ती के मालिक अनेक औनतिक कार्य।करना आम बात है ।देश को राजनीति में परिवारबाद दीमक की तरह लगा है। जिसका निदान ही शीघ्र देश और आम नागरिक का विकास सम्भव होगा |
राजनीति मे परिवारवाद का दंश