राष्ट्रपति राजपक्षे बोले- भारत-चीन के बीच चल रहे शक्ति-संघर्ष में शामिल नहीं होना चाहते

श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने कहा कि वह श्रीलंका को एक तटस्थ राष्ट्र के रूप में देखना चाहते हैं। गोतबाया ने कहा कि वह भारत के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं और इसलिए वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे किसी के हित को नुकसान पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह श्रीलंका-भारत के बीच चल रहे शक्ति संघर्ष के बीच में नहीं आना चाहते। इसी महीने हुए राष्ट्रपति चुनाव में गोतबाया राजपक्षे ने जीत हासिल की। उन्होंने 18 सितंबर को शपथ ली थी। गोतबाया 29 नवंबर को अपने पहले आधिकारिक यात्रा पर भारत आएंगे।