महाराष्ट्र में हुए राजनीतिक खेल को लेकर शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र सामना में भाजपा और अजित पवार पर निशाना साधा है। 'लड्डू हजम होंगे क्या?, बगावत असफल!!' नाम से लिखी संपादकीय में अजित पवार के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए शिवसेना ने कहा है कि उन्होंने राकांपा विधायकों को फंसाया है। उनकी बगावत असफल हो गई है। वहीं भाजपा के लिए लिखा है कि वे विधानसभा में बहुमत साबित नहीं कर पाएगी। शिवसेना ने राज्य में जारी अस्थिरता के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा ने राज्यपाल और राष्ट्रपति भवन का दुरुपयोग किया है।
सामना में शिवसेना ने अजित पवार के लिए कहे अपशब्द, लिखा-रातोंरात शपथ लेना हेराफेरी की पराकाष्ठा है