*दिनांक 7 दिसंबर 2019 दिन शनिवार को मेहरा डेहरिया समाज समिति सिवनी द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है समस्त सामाजिक बंधुओं से निवेदन है इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर किसी की जान बचाने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करने की कृपा करें अभी तक जिन लोगों की सहमति रक्तदान के लिए मिल चुकी है उनके नाम निम्नानुसार है और जिन व्यक्तियों को रक्तदान करने की सहमति देना है वह इसमे थ अपना नाम जोड़कर यह लिस्ट आगे बढ़ा सकते हैं धन्यवाद
1. श्री राजेश डहेरिया जनता नगर
2. श्री भीम डहेरिया कबीर वार्ड
3. श्री प्रदीप डहेरिया कटंगी रोड
4. श्री मन्नू डहेरिया भैरोगंज
5. श्री दीनू डहेरिया कटंगी नाका
6.श्री अजय डहेरिया केसरी नगर
7.श्री संतोष नागरे भैरोगंज
8. श्री वीरेंद्र नागरे जामुंटोला
9.श्री विनोद डहेरिया बामनदेही
10.श्री राजकुमार डहेरिया
11.श्री क्रेश बेलिया डूडासिवनी
12.श्री परमानन्द डहेरिया कबीरवार्ड
13.श्री शयाम डहेरिया एडवोकेट 14.श्री रविन्द्र डहेरिया एडवोकेट 15.श्री नरेश डहेरिया जनता नगर 16.श्री केवल डहेरिया जनता नगर
17.श्री विनोद डहेरिया नरेला
18. श्री बंटी डहेरिया मंगलीपेट
इसके अलावा जिन भी सामाजिक व्यक्तियों को रक्तदान करना है वह अपना नाम इस लिस्ट में जोड़ कर आगे बढ़ा सकते हैं हमें कम से कम 100 यूनिट रक्तदान 7 दिसंबर को करना है*