बडवाह-
शेरनी दहाड़ संगठन सत्यशोधक समाज व विभिन्न महिला संगठनों के संयुक्त तत्वावधान मे दिया ज्ञापन !
हैदराबाद की वेटनरी डाक्टर आदरणीय स्व. प्रिंयका रेड्डी जी आयु 27 वर्ष के साथ विगत दिनो अमानवीय विभत्स दर्दनाक व शर्मनाक घटना के घटीत हुई है. उनके साथ बलात्कार करके सबूत मिटाने हेतू जिंदा जला दिया गया. बड़वाह क्षेत्र की मातृशक्ति मे बहुत ही आक्रोश व्याप्त है. इस घटना की कठोर कठोर शब्दों मे *शेरनी दहाड़ संगठन* व सत्य शोधक समाज संगठन. व मातृ शक्ति के विभिन्न संगठनों ने एक जूट होकर मा.राष्ट्रपति महो. के नाम का ग्यापन आक्रोशीत रैली के रूप मे श्रीमान तहसीलदार महो. को देकर घटना की घोर निंदा की व उन हत्यारों को चौराहे पर फांसी दी जाने की पूरजोर मांग की. आज शाम 5 बजे ग्यापन दिया गया. वर्तमान मे देश के हालातो से लगता है कि महिलाएं सुरक्षित नही है. व भययुक्त वातावरण मे घुटन भरी सांसे ले रही है. आखिर कब तक ऐसा होगा.?कब तक कुंठा का जीवन जियेंगी.? कब नारीयां सुकुन का जीवन जीयेंगी. ?कब न्याय मिलेगा.? यह जानकारी अध्यक्ष-श्रीमती रजनी टटवारे. श्रीमती सरीता भदोरिया सचिव - सुश्री सारिका बघेल. सुनीता अलावा. सुश्री सुरभि वर्मा. सुश्री सुनीता टटवारे. इत्यादि ने नारियों के ऊपर हो रहे अत्याचारों को बुलंद नारो के माध्यम से आक्रोश जताया है. अब तो कठोर कानून बना दो. बिना नारी के सृष्टि की उम्मीद कैसे सम्भव है.?बिना नारी के ये संसार अधुरा है. परिवार की केंद्र बिंदू है. हम अपने सुरक्षित जीवन हेतू सख्त कानून की नितांत आवश्यकता महसुस करती है. आज समस्त नारी शक्ति के संगठनो की महिलाओ ने मिलकर दहाड़ते हुवे हत्यारों को सरे आम फांसी देने की मांग की.मौत का बदला मौत होना चाहिए. ताकि पुनरावृति ना हो सके. आज रैली मे परिवारो के अनेक पुरुष वर्ग ने भी नारी के आत्म मान सम्मान हेतू रोष व्यक्त कर सहयोग दिया ! इस रैली के समाज सेवी प्रेरणास्त्रोत- पुष्पेन्द्र रावल थे व विशेष सहयोगी -मा. राहुल सांवले स.शो.स. प्रदेश अध्यक्ष थे ! ज्ञापन का वाचन अध्यक्ष - सुनिता टटवारे ने किया व आभार- अहिल्या भालेराव व धनलक्ष्मी शर्मा ने व्यक्त किया |