भीषण हादसे में डेहरिया परिवार के संतोष डेहरिया जी एवं अनिता डेहरिया जी का आकस्मिक निधन

छिंदवाड़ा। 28 नवम्बर को एक भीषण हादसे में डेहरिया परिवार के संतोष डेहरिया जी एवं अनिता डेहरिया जी का आकस्मिक निधन हो गया । उमरिया इसरा के निवासी संतोष डेहरिया एवं उनकी पत्नी शनिचरा सब्जी मंडी में सब्जियां बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे 28 नवम्बर को दुकान बंद करके दोनो अपने घर के लिए छिंदवाड़ा से निकले थे प्रिंस ढाबा के सामने एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस  हादसे में दोनों का आकस्मिक निधन हो गया । कल युवा प्रकोष्ठ की ओर से मैं एवं युवा प्रकोष्ठ सचिव भाई अभिषेक डेहरिया जी  उमरिया इसरा गए थे स्वर्गीय संतोष जी के बच्चो से मुलाकात की।
 स्वर्गीय संतोष जी के 3 बच्चे है 2 बेटियां ओर एक बेटा है तीनो अभी पढ़ाई कर रहे है बच्चे अभी चाचा के पास रह रहे है चाचा का भी 2 बार एक्सीडेंट हो गया है सारीरिक रूप से बहुत कमजोर है एक छोटे चाचा को tv की बीमारी हो गयी है जो tv सेनिटोरियम छिंदवाड़ा में एडमिट है
 स्वर्गीय संतोष जी और उनकी पत्नी ही परिवार की धुरी थे उनके चले जाने से परिवार पर मुशीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है कल मुलाकात के दौरान बच्चो के नाना ओर संतोष जी बुआ का रो रो कर बुरा हाल था बच्चो के भविष्य को लेकर दोनों चिंतित दिखाई दिए । आगामी बुधवार को गंगापूजन का कार्यक्रम है