भोपाल! बैठक में प्रमुख रूप से मेहरा समाज महासंघ के तत्वावधान में दिनांक 19/1/2020 को भोपाल में सामाजिक मिलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए । साथ ही स्वर्गीय लक्षिका मेहरा को न्याय दिलाने हेतु हाईकोर्ट में प्रकरण दर्ज करने की सलाह दी गई । एवं कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि के कार्यक्रम करते रहे
बैठक में प्रमुख रूप से श्री शिवकुमार झारिया सचिव श्री एन पी मेहरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राम राज मेहरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पदमेश मेहरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मदन लाल मेहरा कोषाध्यक्ष श्री गुलाब मोरले उपाध्यक्ष श्री के एस गोहे संयुक्त सचिव श्री विजय कुमार सिटोके उपाध्यक्ष श्रीसंतोष मेहरा सदस्य श्री राजेन्द्र मेहरा जी सदस्य श्रीअशोक चंनदवंशी सदस्य श्रीमती ज्योती मेहरा सदस्य श्री संजय सिंह होशंगाबाद श्री ओसलेजी श्री छेरके जी सदस्य श्री् सुरेन्द्र मेहरा प्रधान संपादक मेहरा दर्शन आदि सदस्य उपस्थित थे ।
( एस आर सरवर जिला अध्यक्ष भोपाल मेहरा समाज महासंघ )
मेहरा समाज महासंघ जिला भोपाल के तत्वावधान में आज बैठक संपन्न हुई