इस पैदल मार्च में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, राजेन्द्र शुक्ल समेत बीजेपी के सभी विधायक शामिल हुए |
- बीजेपी का सड़क से सदन तक रहा प्रदर्शन जारी
- BJP विधायकों ने पहनी अलग-अलग नारों वाली एप्रिन
मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी बीजेपी का सड़क से सदन तक प्रदर्शन जारी रहा. बुधवार को किसानों के मुद्दों पर बीजेपी विधायकों ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ विधानसभा तक पैदल मार्च निकाला |
BJP का पैदल मार्च
दरअसल, सोमवार शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक में तय किया गया था कि विधानसभा सत्र में रोज की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक विधानसभा तक पहले पैदल मार्च निकालेंगे और उसके बाद सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे. इसी के तहत बीजेपी विधायक बुधवार सुबह 10 बजे पहले बिड़ला मन्दिर के बाहर इकट्ठा हुए और वहां से विधानसभा तक पैदल मार्च निकाला |
पैदल मार्च में कई नेता शामिल
इस पैदल मार्च में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, राजेन्द्र शुक्ल समेत बीजेपी के सभी विधायक शामिल हुए |
सभी विधायक पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचे और कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी विधायकों ने अलग-अलग नारों वाली एप्रिन पहन रखी थी जिसमे यूरिया संकट, फसल बीमा में देरी और बाढ़ राहत राशि जल्द देने की मांग लिखी हुई थी |
महत्वपूर्ण बिलों पर हो चर्चा
मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र मंगलवार 17 दिसम्बर से शुरू हुआ है जो 23 दिसम्बर तक चलेगा जिसमें कई महत्वपूर्ण बिलों पर सरकार चर्चा करवानी चाहती है. वहीं बीजेपी ने विधानसभा सत्र के अलग-अलग दिनों के लिए अलग-अलग मुद्दों की सूची बनाकर रखी है जिसपर बीजेपी रोज प्रदर्शन करते हुए सड़क से सदन तक सरकार को घेरेगी |