सर्वधर्म सदभावना मंच एवम सामाजिक संगठनों  ने दी स्व. लक्षिका मेहरा को श्रद्धांजलि !

आज स्व.लक्षिका मेहरा के साथ जघन्य घटना के विरोध में निष्पक्ष व न्यायायिक जांच हेतु सर्वधर्म सदभावना मंच एवम सामाजिक संगठनों की ओर से कठोर शब्दों निंदा करते हुए सभी दोषियों कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करते हुये  इक़बाल मैदान भोपाल में भावविभोर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।